उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जनपद के समस्त 30 सील्ड मदरसों की पुनः जांच कराए जाने का बीते शुक्रवार निर्णय लिया गया है। इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 44 जांच टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच टीमें मदरसों की मान्यता, भूमि, भवन की मजबूती, छात्रों की संख्या, शिक्षण सामग्री, वित्तीय संसाधन एवं प्रबंधन समिति सहित कुल 38 बिंदुओं पर विस्तृत जांच करेंगी