जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बिक्री एव सेवा कार्य करने पर तिंवरी स्थित सेवाराम हरिराम पेट्रोल पंप को इंडियन ऑयल द्वारा स्टार परफॉर्मर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी किपंप के प्रोप्राइटर रमेश कुमार धूत एवं सौरभधूत को सम्मान पत्र व ट्रॉफी देकर इंडियन ऑयल के मंडल खुदरा बिक्री कि ओर किया सम्मानित।