पर्युषण पर्व पर सिरोही में रविवार दोपहर 12 बजे जैन वीसी सिरोही में चैतन्य मुनि जी महाराज, कैवल्य मुनि महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि आत्मा का सच्चा आईना है।मनुष्य चाहे कितना भी बड़ा ज्ञानी क्यों न बन जाए, कितना भी धन, वैभव या शक्ति क्यों न पा ले, किंतु कर्मों का सिद्धांत उसके जीवन की सबसे गहरी सच्चाई है।कर्म न तो किसी मंदिर की दीवारों में बंद है।