दबोह नगर परिषद पर सीएमओ ने की जनसुनवाई 25 आवदेन में से 07 का हुआ निराकरण स्थानीय नगरी निकाय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में हितग्राहियों के 25 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे दबोह नगर परिषद अधिकारी अतुल रावत ने सात आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया शेष बचे आवेदनों को समय निर्धारित किया।दबोह नगर परिषद में 2017 में पूर्व नगर परिषद अधिकारी!