ग्राम पठाराई निवासी महिला ने रविवार दोपहर करीबन 3:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बकरियां चराने के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान उसके विपक्षियों द्वारा उसे रास्ते में रोक कर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई। जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसने उक्त मामले को लेकर सीओ पाली से मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।