मोमिन्द पुर गांव में असामाजिक तत्व के लोगों ने तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर लाखों रुपए के मछली को मार दिया है। मोमिन्दपुर गांव निवासी अमरेंद्र कुमार,राजेश कुमार उर्फ लाला व अखिलेश कुमार ने सामूहिक रूप से गांव के एक तालाब को मत्स्य पालन हेतु लीज पर लिया है। दो लाख का मछली का जीरा तालाव में डाला था। मंगलवार को देखा की सारी मछलियां पानी में मरकर छहलाई हुई है।