अमरपाटन थाना पुलिस ने गडऊ तालाब के पास से मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी करते हुए।एक आरोपी गुलाम मुस्तफा उर्फ बल्लू को पकड़ा। जब उसके झोले की तलाशी ली गई तब झोले से 16 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद करते हुए।आरोपी पर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।वही आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया था।जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।