ग्राम रामघाटी के दर्जनों किसानों ने हाथों में खराब फसल लेकर मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने खराब फसलों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुवावजे की मांग कि मिली जानकारी अनुसार अतिवृष्टि और पीला मौजेक रोग से किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी सोयाबीन मक्का फसल बर्बाद हो गई चिंतित किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द सर्वे कराने की मांग कि।