जमुना पार के पानी गांव में 3 दिन से चल रहे बलदेव छठ के वायगिर मेले का चौथा दिन समापन हो गया प्रदेश के जनपद भर के अलावा हरियाणा यूपी राजस्थान मध्य प्रदेश बिहार कोलकाता आदि क्षेत्रों से आए कंठमाला विश्वेल के हजारों पिडित मरीजों का निशुल्क इलाज किया जिसमें तीन दिन में लगभग 5000 हज़ार से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया मेले का समापन सोमवार शाम 7:00 बजे हो गया।