मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास ने प्रखंड के रामपुर कतरासिन श्रीपुर मखदुमपुर बाजार प्रभात नगर समेत कई गांव का दौरा कर विकास योजनाओं की जानकारी ली ।विधायक कतरासीन गांव में जाकर मृतक नागेश्वरी मांझी के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दिया। वही रामपुर हाई स्कूल ,प्रभात नगर पुस्तकालय, समेत कई योजना का जायजा लिया।उक्त जानकारी विधायक ने बुधवार की शाम7 बजे दी।