भरनो मुख्यालय क्षेत्र मे भरनो पुलिस की नाकामी से लगातार चोरी की घटनाए बढ़ गयी है।भरनो मे साल भर के अंदर आठ से दस चोरी की घटनाओं क़ो चोरों ने अंजाम दे दिया है,परन्तु एक भी चोरों क़ो पकड़ने मे भरनो पुलिस कामयाब नहीं हुइ है।फ्लस्वरूप भरनो मे चोरों का हौसला काफी बुलंद है।ताजा मामला बुधवार की है जहां दीनदहाड़े चोरों ने भरनो बस्ती में हुई है।