अरथूना कस्बे में एक बाइक चोरी का मामला सामने आया हे। सोमवार दोपहर 2:00 मिली जानकारी के अनुसार अरथुना कस्बे में कमलेश पुत्र रामलाल डिंडोर निवासी छोटी बस्सी की बाइक चोरी हो गई है। बाइक मलिक कमलेश और अरथूना बाजार मे सामान लेने आया था इस दौरान उसने हनुमान मंदिर परिसर में अपनी बाइक खड़ी करके सामान लेने गया था। वापस आकर देखा तो बाईक गायब थी।