कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार-शुक्रवार की रात जिलेभर में "ए" श्रेणी की हथियारबंद विशेष नाकाबंदी की गई। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग की गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने देर रात नवलगढ़ व रघुनाथपुरा टोल पर लगे नाकों का निरीक्षण किया।