केतार प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे तक पंचायत उन्नत सूचकांक को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी ने की। कार्यशाला की शुरुआत प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी, उप प्रमुख शंभू सिंह, बीपीओ कमलेश कुमार एवं पंचायत समन्वयक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।