चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटर पहाड़ी पंचायत के कोल्डीहा गांव में शौच जाने के दौरान ग्यारह हजार बिजली तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोल्डीहा गांव निवासी दौलत पुजहर निवासी पिता अंतू पूजहर शुक्रवार सुबह 9 बजे गांव के समीप स्थित बहियार में शौच के लिए जा रहा था।तभी रास्ते में पहले से गिरा बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट तार की चपे