बुधवार को 12 बजे ग्राम पंचायत तेंदुअहिया निवासी 60 वर्षीय पूरन पुत्र ओरी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहे थे कि एक शातिर उच्चके ने झांसा देकर छीनकर दस हजार रुपए लेकर फरार हो गया।पुलिस घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच पड़ताल कर रहीं हैं।थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में है जांच पड़ताल किया जा रहा है।