आमेट के चावंडखेड़ा गांव में झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल। राजसमंद ज़िले की आमेट तहसील के राचेटी ग्राम पंचायत के गाँव चावंडखेड़ा की है. आज दोपहर, बकरियां चरा रही दो महिलाएँ खेत में झूल रहे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गईं. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।