पुलिस के मुताबिक, लटिया गांव के जितेंद्र यादव ने बताया कि वह ड्यूटी करके वापस अपने घर लौट रहा था। उस समय लटिया गांव के ब्रिज के नीचे प्रशांत गोंड़ और एक अन्य साथी ने शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। मारपीट की वजह से उसे चोट आई है। मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज।