महेशपुर में न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार देर शाम थाने में आठ लोगों के खिलाफ एकमत होकर गली-गलज करते हुए मारपीट करने एवं छेड़खानी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है बाद ही नहीं रेखा देवी ने गांव के ही आठ नाम जड़ आरोपी जनार्दन साहब राधा साहब नरेंद्र शाह सुरेंद्र शाह रवि शाह हरि शाह काली शाह टुनटुन शाह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाई है।