मामला कवर्धा थाना सीटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले घुघरी अटल आवास का है।जहां रविवार की रात 09 बजे के करीब अटल आवास में एक महिला के साथ 03 लोगों ने मिलकर मारपीट किया।जिसमें महिला इंदु श्रीवास घायल हो गई।जिसको इलाज के लिए डायल 112 की टिम ने जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया है।