फतेहाबाद के मोहल्ला काली नगर निवासी वृद्ध मुरारीलाल शर्मा पुत्र रामलखन को सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे जिंदा हैं। मुरारीलाल के पास न तो जमीन है। और न ही आय के साधन है। ऐसे में भरण पोषण के लाले पड़ गए हैं।मुरारीलाल को पहले नियमित रूप से वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी।परंतु सरकारी कॉलेज में उसे मृत दर्शाकर पेंशन रोक दी गई।