बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के गौरामई गांव के रहने वाले विशन पाल ने बताया कि उनका बेटा दीपक और उसका दोस्त रवि घर में बैठे थे। मिर्जापुर के एक दर्जन किन्रर घर में घुसे और दीपक के साथ मारपीट की और रवि को घर से अपने साथ उठाकर ले गए। उनका कहना है कि वह घर में से घुसकर युवकों को उठा कर ले जाते हैं और फिर उन्हें किन्नर बना देते हैं। अपने साथ नाच गाना करवाते है।