गाजीपुर में पीईटी परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई रंगे हाथ पकड़ा गया है।सुरक्षा के चौथे स्टेप यानी आई-स्कैनर चेकिंग में योगी फोर्स ने आरोपी को पकड़ लिया। परीक्षा की सख्त निगरानी के बावजूद आरोपी यहां तक पहुंच गया, जिससे पूरे परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया।घटना एवरग्रीन पब्लिक स्कूल भूतहियाटांड़ की है, जहां कक्ष संख्या 4 से संदीप कुमार नामक युवक को पकड़ा गया।