गांव के लोगों ने बताया कि नहर में जो पानी आ रहा है। दो जेसीबी उसे यहां पर पानी रोकने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन नहर नहीं रुका। स्थानीय लोगों ने आज बताया मेवली, आकेड़ा, मोहम्मदपुर, मूलथान इन गांवों के लोगों को आना चाहिए इसमें अकेले कोटला गांव की जमीन नहीं है सब जंगल में पानी भर जाएगा।