जिले में शनिवार 13 सितंबर को यातायात पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। मामला पन्ना नगर का है, जहां एक सीमेंट से भरे ट्राले का चालक नशे की हालत में वाहन दौड़ा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब ट्राले को रोका, तो चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत पाया गया। हालत इतनी खराब थी कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था।