जिले के थाना राई पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने की घटना में संलिप्त आरोपी धीरज पुत्र बुध निवासी जालौन (उ.प्र.) हाल नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया है। 26 जुलाई 2025 को जयेश निवासी अहमदाबाद (हाल सेक्टर-35 सोनीपत) ने शिकायत दी थी कि ट्यूलिप सोसायटी से वापस लौटते समय तीन बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन लिया। मामले में थाना राई में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम न