देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के कोजन पावर प्लांट में सुबह के समय अचानक आग लग गई। प्लांट में गन्ने की सूखी खोई से बिजली बनाने का काम होता है। आग कानवे बेल्ट और बेगास में लगी। इसके बाद मिल परिसर में अफरा तफरी मच गई। आग की गंभीरता को देखते हुए देवबंद बेहट और सरसावा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई।