राजसमंद कड़ गोमती-धानीन रोड पर निजी बस पलटी, करीब 5 लोग घायल। राजसमंद के चारभुजा क्षेत्र में गोमती-धानीन रोड पर आज एक बड़ा हादसा हूवा है। एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 4 से 5 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत आरके हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के समय बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।