आपको बता दें कि अमरोहा जनपद के जोया कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद करीब दो बजे रज़ा रुयते हिलाल कमेटी जोया के बैनर तले निकाला गया जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही शान-ओ-शौकत और अमन-ओ-चैन के माहौल में निकाला गया। जुलूस में हाथों में धार्मिक झंडे लिए बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग बड़ी तादाद में शामिल हुए। सरकार की आमद मरहबा या मुस्तफा और नबी की शान