भंडरा गांव में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने अजय अहिरवार के घर में प्रवेश कर चोरी की। सुबह परिजनों ने ताला टूटा पाया और डायल 112 पुलिस को सूचना दी। चोरी में 8 तोला सोने के आभूषण, 400 ग्राम चांदी के आभूषण और 68 हजार रुपए की नगदी गायब हो गई। अजय हाल ही में विवाहिता हुआ है, इसलिए आभूषण घर में रखे गए थे।