यमुना के बढ़ते जलस्तर ने आगरा के कैलाश गांव को अपनी चपेट में ले लिया है। घरों में 2-2.5 फुट पानी भर गया, वहीं कैलाश मंदिर के गर्भगृह में भी करीब ढाई फुट पानी पहुंचा। भक्त इसे बाबा का आशीर्वाद मान विशेष संयोग बता रहे हैं कि इस बार बाबा कैलाशनाथ संग यमुना मैया के भी दर्शन हो रहे हैं। नया तहसीलदार अनिल कुमार ने स्थिति की जानकारी दी।