थाना साईबर कुरुक्षेत्र को सैक्टर -7 वासी महिला ने दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर अलग-अलग खातों में करीब 2 करोड़ 46 लाख रूपये जमा करवा लिए। जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके 7 आरोपियों को काबू कर लिया था। टीम ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए मोहम्मद सारिक अली व मोहम्मद समीर वासीयान जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।