गुरसरांय। श्री 1008 शु विशुद्ध नसिया जी जैन मंदिर में दस लक्षण पर्युषण महापर्व के आठवें दिन गुरुवार सुवह 11 बजे बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ उत्तम त्याग धर्म का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री 1008 मुनि सुब्रतनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा विधिवत संपन्न हुई। प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य सम्यक जैन नुनार एवं समय सिंघई को प्राप्त हुआ,