महोबा में इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की 1500वीं यौमे पैदाइश के अवसर पर दावते इस्लामी GNRF ने एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ शहर के अनाथालय पहुंचकर यतीम बच्चों के बीच फल और मिष्ठान वितरित किए। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब हमेशा यतीमों और बेसहारों की मदद किया करते थे।