खैरथल के जगता बसई की नरेगा महिलाओं ने मेट के खिलाफ मंगलवार शाम 4:00 बजे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। महिलाओं ने नरेगा मेट और ग्राम सचिव को बदलने की मांग की है। इस दौरान महिलाओं ने बताया की नरेगा का मेट जोगिंदर सिंह उनकी हाजिरी नहीं करता और उन्हें सुबह 6:00 बजे बुला लेता है। वह मौके पर शराब पीकर आता है,सचिन भी मेट से मिला हुआ है। दोनों को बदलने की मांग की है।