बामनवास उपखंड के बाटोदा कस्बे के गांव बिजारी में मोरल नदी पर बनी रपट में सोमवार दोपहर 3:00 बजे एक कार पानी में बह गई। कार के बहाने की सूचना ग्रामीणों को लगी। तो आनन फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने कार सवारो को निकाल लिया। वही थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर की सहायता से कार को भी पानी से निकाल लिया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थीं।