खगड़िया:जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मानसी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कालाजार (ब्लैक फीवर) को खत्म करने के लिए गुरुवार 3:00 बजे व्यापक छिड़काव अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेत मक्खियों को नष्ट करना है, जो इस जानलेवा बीमारी को फैलाती हैं। यह छिड़काव कार्य विशेष रूप से उन गांवों में किया जा रहा है जहाँ कालाजार के मामले पहले सामने