आष्टा में आज सोमवार सुबह 11:00 दिगंबर जैन समाज के दसलक्षण महापर्व पर्युषण के समापन पर एकम का जलयात्रा जुलूस निकाला गया जुलूस किला स्थित दिगंबर मंदिर से शुरू हुआ यह सब्जी मंडी बड़ा बाजार सिकंदर बाजार नजरगंज बुधवारा और परदेसी पुरा होते हुए वापस मंदिर पहुंचा।