राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार हरियालो राजस्थान अभियान के तहत खंडार उपखंड मुख्यालय की खंडार नगर पालिका के द्वारा खंडार नगर पालिका परिषद, दशहरा मैदान, बंजारा की बावड़ी, बानीपुरा बालाजी मंदिर परिसर, बड़े तालाब आदि कई खंडार नगर पालिका के सार्वजनिक स्थान पर पौधारोपण का आयोजन किया गया है। जिससे सरकार के आदेश अनुसार खंडार नगर पालिका की प्रकृति हरी-भरी एवं शुद्ध एवं