कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के छोटी सरवा में आज 22 अगस्त 2025 वार शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग कुछ ग्रामीण किसानों द्वारा खाद नहीं मिलने से दुकानदारों के गोदाम में पहुंचे और वहां पर खाद है या नहीं सच या झूठ को देख किसानों ने जाकर जब देखा तो खाद गोदाम में भी नहीं था। गांव मै तीन बड़े गोदाम में जाकर देखा खाद नहीं मिला ग्रामीणों ने अपील की है जल्द स्थानीय प्रशासन