प्रखण्ड भिकियासैण अंतर्गत ककलासों क्षेत्र के अनेकों जगहों में हुये भू धसाव पर चिंता जताते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक करगेती ने भूगर्भीय वैज्ञानिकों से निरीक्षण कराये जाने की मांग की है।गुरूवार 4बजे के आसपास दीपक करगेती ने जानकारी दी है।कि धारड़,गैर गांव,डूमना, बटिया, सिनौड़ा आदि गावों में भू धसाव हुआ है।भू धसाव से अनेकों मकानों में दरारें आ गयी हैं।