अहरौरा थाना क्षेत्र के बराडीह गांव के सामने स्टेट हाईवे पर जमा पानी स्कूटी सवार के मौत का कारण बन गया। घाटमपुर गांव निवास 18 वर्षीय आनंद कुमार साहनी अपने दोस्तों ऋषि कुमार और साहिल यादव के साथ स्कूटी से अहरौरा जा रहे थे। स्टेट हाईवे पर जमा पानी से बचने के लिए अपना स्कूटी किनारे करना चाहा तो पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे आनन्द की मौत हो गई।