साहेबगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निजामत गांव स्थित गंडक में बीते शुक्रवार की दोपहर नहाने के दौरान डूबे इंटर के छात्र रितेश कुमार (18) का 53 घंटे बाद में कोई अता-पता नहीं चला। पिता कौलेश्वर राय समेत पूरा परिवार सदमे में है। एसडीआरएफ की टीम ने बंगरा निजामत से लेकर फतेहाबाद तक गंडक में तलाशी अभियान रविवार शाम 6 बजे तक चलाया। बावजूद सफलता नहीं मिली है।