डीएसपी संदीप शर्मा ने आज मंगलवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस अर्की बाजार के समीप नाकाबंदी पर थी तब मारुति कार नंबर HP-07C-1666 को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी को चालक 42 वर्षीय नरेश कुमार गांव दिदु,डा0 बखालग तहसील अर्की चला रहा था। पुलिस ने गाड़ी की चैकिंग के दौरान 25 पेटियां (300 बोतलें) देशी शराब बरामद की। चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।