समस्तीपुर। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भुसारी वार्ड संख्या-18 में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी किनारे 15 वर्षीय नीतीश कुमार का शव मिला। मृतक नंदकिशोर महतो का पुत्र था। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। शव का हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंधा था और पैर जाल में लिपटा था।