जांजगीर चांपा की बलौदा पुलिस ने लंबे समय से फरार 9 वारंटियों श्रीलाल लहरें, निरंजन कुमार टंडन, राजू कश्यप, श्यामलाल रोहितदास, गोपी पाटले , कृष्णा यादव, छोटू देवार, गणेशू देवार और मुकेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है. तथा सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया है। दरअसल, बलौदा पुलिस के द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार किया है।