ग्राम पायली में पानी की मोटर सुधारते वक्त पूर्व जनपद पंचायत सदस्य तेजी लाल मरावी को करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। ए एस आई भुवन अतकरे ने बताया कि तेजी लाल मरावी पिता उमराव सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम पायली का निवासी है तेजी लाल अपने घर पर पानी की मोटर सुधार रहा था उसी दौरान करंट की चपेट में आ गया जिससे मौत हो गई।