रेवाड़ी शहर के हिंदु स्कूल, मॉडल टाउन, गांधी चौक, बीएमजी मॉल, महाराणा प्रताप चौक, सरकूलर रोड व पुरानी सब्जी मंडी में बारिश के कारण जलभराव से हालात बदतर नजर आए। वाहन चालकों को भी बारिश के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा। बारिश में खासकर दुपहिया वाहन चालक परेशान दिखाई दिए।