अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मंदसौर मिल निवासी 48 वर्षीय रमन वाल्मीकि के रूप में हुई है। घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 2 की ओर रेलवे ट्रैक पर हुई, जब वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि रमन वाल्मीकि को कैंसर था।