खैरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को तरी दाबिल गांव से रविवार के दिन 7:00 बजे गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार आरोपी तरी दाबिल गांव के लाल मांझी पिता धर्मेंद्र मांझी को खैरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार के दिन 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में मेडिकल जांच कर कर जेल भेज दिया ।गिरफ्तार आरोपी के ऊपर खैरा थाना में लड़की भगाने के आरोप का मामला दर्ज है ।